देवघर, अप्रैल 26 -- पालोजोरी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या को लेकर आतंकियों के खिलाफ पालोजोरी के मुस्लिम समुदाय के लोगों में गहरा उबाल देखा जा रहा है। आतंकियों के विरोध में शुक्रवार को पालोजोरी नूरी मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले की कड़ी निन्दा तथा भर्त्सना की। पालोजोरी के बांधडीह के अब्दुल रहीम ने कहा ऐसी घटना का इस्लाम से कोई वास्ता या संबंध नहीं है। जबकि इस्लाम कहता है कि आपका पड़ोसी चाहे किसी भी धर्म का हो उसे हर तरह की मदद व सुविधाएं देनी चाहिए। इस्लाम तो अमन-चैन और एक-दूसरे से प्यार तथा मैत्रीपूर्ण संबंध को बढ़ावा देता है। सिराज अंसारी ने कहा कि इस तरह की घटना का हम सब पुरजोर विरोध करते हैं। आम तथा निर्दोष लोगों को मा...