कानपुर, नवम्बर 7 -- कानपुर। जुमे की नमाज से पहले और बाद में मस्जिदों के अंदर व बाहर नमाजियों को एसआईआर के लिए जागरूक किया गया। शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रहमत नगर एक मीनारी मस्जिद और जामा मस्जिद रावतपुर मे जुमा की नमाज़ से पहले जागरूक किया। बज्म ए कासमी बरकाती के नाजिम ए आला मास्टर शाहिद बरकाती ने जानकारियां दीं। इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. निसार अहमद, इमाम मौलाना असगर अली यारालवी, मौलाना जियाउर रहमान कादरी, जाकिर अली बरकाती, अहमद अली, शाह आलम और अख्तर बरकाती आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...