कानपुर, नवम्बर 28 -- जुमे की नमाज से पहले और बाद में नमाजियों को एसआईआर के प्रति सजग किया गया। नमाज के बाद चौराहों पर अनाउंसमेंट भी किया गया कि जिनके पास गणना प्रपत्र हैं, वह भर कर इसे पहले जमा कर दें। नमाजियों को समझाया गया कि प्रपत्र को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। यदि वे स्वयं भरने में अक्षम हैं तो स्थानीय स्तर पर जहां भी समाजसेवियों ने कैंप लगाए हैं उनकी मदद लें। यदि कोई क्षेत्र में इसका जानकार है तो उससे भरवा लें। यदि कोई तकनीकी समस्या है तो अफसरों से संपर्क करें। बीएलओ से सीधे संपर्क कर भरा फॉर्म जमा कर दें। यतीमखाना चौकी के बाहर अनाउंसमेंट कर कहा गया के गणना प्रपत्र भरकर जल्दी जमा कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...