रुडकी, मार्च 7 -- रमजान के पहले जुमे की नमाज अदाकर मुस्लिम समाज के लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी। शुक्रवार को कस्बे में स्थित जामा मस्जिद तथा जामिया मदरसे में रमजान माह के पहले जुमे की नमाज अदा की गई। मदरसे में कारी इस्तकार द्वारा नमाज अदा कराई गई। अजान के बाद सुन्नतें अदा की। इस दौरान पेश इमाम व आलिमों ने रमजान की अहमियत, सवाब तथा दीनी बातों पर तकरीर की। कहा कि जो इंसान जान बूझकर रोजा छोड़ता है, जिंदगी भर भी अगर वह रोजा रखे तो उस नुकसान की भरपाई नहीं होगी। बताया कि नमाज, जकात और हज का सवाब तो सबको मालूम है, लेकिन रोजे का सवाब केवल अल्लाह ही जानते है। खुतबा होने के बाद जमाअत के साथ जुमा की नमाज अदा की गई। मुस्लिमो ने नमाज अदाकार अमन चैन की दुआ मांगी। रमजान माह के पहले जुमे पर नमाज अदा करने वालों की काफी भीड़ कस्बे में रही।

हिंदी हिन्दुस्...