प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 18 -- कुंडा, संवाददाता। वक्फ बोर्ड कानून बनने के बाद पश्चिम बंगाल समेत कई स्थानों पर हुए उग्र प्रदर्शन को देखते हुए कुंडा में पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। शुक्रवार सुबह से ही एएसपी संजय राय पुलिस टीम के साथ कुंडा में डेरा डाल दिया। सीओ अजीत सिंह को पुलिस बल के साथ लेकर जुमे की नमाज शुरू होने के पहले नगर में पैदल मार्च किया। जुमे के समय मस्जिदों के आसपास पुलिस बल सुरक्षा के नजरिए से तैनात रहा। कुंडा, मानिकपुर, नवाबगंज, हथिगवां आदि इलाके में सकुशल जुमे के नमाज सम्पन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...