हजारीबाग, मई 10 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता एक ओर पाकस्तान की नापाक हरकतों के विरोध में भारतीय फौज आंतकियों के दांत खट्टे कर रही है तो दूसरी ओर हजारीबाग में जुमे की नमाज के दौरान यहां के निवासियों ने वतन की राह में जान तक देने का संकल्प दुहराया। जुमे के मौके पर शहर के सभी मसजिदों में नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी। अकीदतमंदों ने देश की तरक्की की दुआ मांगी। भारतीय सेना की बहादुरी की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। कहा कि पाकस्तान आतंकी गतिविधियों से अपने मुल्क में अशांति का प्रयास करता रहा है। उनकी नापाक सोच को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। हजारीबाग के जामा मसजिद में नमाज के बाद तकरीर की गयी। इस दौरान कहा कि देश की सरहदों पर जवानों की वजह से ही हम आज शांति से रह पा रहे हैं। इमाम अब्दुल जलील ने कहा कि भारतीय सेना की बहादुरी वास्तव में काबिले ता...