अमरोहा, मई 8 -- नगर के जुमेरात बाजार में एक महिला से ठगी व अभद्रता करने का आरोप दुकानदार पर लगा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रखालू निवासी क्रांति पुत्री बाली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए एक दुकानदार पर 3500 रुपये ठगने व अभद्रता करने का आरोप लगाया। क्रांति के मुताबिक, वह अपनी मां के साथ बाजार में कपड़े खरीदने गई थी। एक दुकान पर कपड़े पसंद आने के बाद उसने दुकानदार को 500 रुपये दिए। दुकानदार ने रुपये कम बताए व और रुपये देने की मांग की। आरोप है कि उसने रुपये देने से मना किया तो दुकानदार ने 500 रुपये रखने के साथ ही उसके हाथ से तीन हजार रुपये और भी छीन लिए। कस्बा इंचार्ज संदीप पवार ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...