मऊ, मार्च 2 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। आगामी होली एवं रमजान पर्व के मद्देनज़र शनिवार को एसपी इलामरन ने स्थानीय थाना क्षेत्र के दरगाह में ग्रामीणों से मुलाक़ात की। दोनों समुदाय के लोगों के साथ मिलकर उन्हें आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील किया। कहा कि आप लोग अपने-अपने पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। किसी भी नई परम्परा को शुरू न करें। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने हिन्दू भाइयों से अपील करते हुए कहा कि उस दिन जुमा की नमाज का ध्यान रखते हुए होली के जलूस को दोपहर 12 बजे से पहले हर हाल में समाप्त कर लें। जुलूस में किसी तरह का हुड़दंग नहीं होनी चाहिए। एक दूसरे की भावनाओं का हर हाल में ध्यान रखा जाए। होली जुलूस के लिए गांव में पहले से जो रुट निर्धारित है, उसी के अनुसार अपने जलूस को निकालें। नये रास्ते ...