वाराणसी, मार्च 7 -- महाशिवरात्रि पर विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार तथा मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर विशेष सुरक्षा रहेगी। जुमा की नमाज के कारण सुबह 11 बजे के बाद नमाजी ज्ञानवापी मस्जिद पहुंचने लगेंगे। लिहाजा कोई असहज स्थिति न बने इसके लिए सुबह से ही कड़ी निगरानी रहेगी। गेट नंबर चार पर किसी को अनावश्यक रुकने नहीं दिया जाएगा। ड्रोन से भी नजर रहेगी। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के कारण जुमा की नमाज पर यहां पहले से ही कड़ी निगरानी रहती है। दक्षिणी तहखाने में पूजा शुरू होने के बाद पहली बार जुमा पर ही महाशिवरात्रि पड़ रही है। लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने पहले ही खाका खींच लिया है। सुबह से ही मैदागिन और गोदौलिया पर बैरिकेडिंग के अलावा बुलानाला, नीचीबाग, चौक, दालमंडी के पास, मणिकर्णिका द्वार, बांसफाटक, शापुरी मॉल के पास बैरिकेडिंग रहेगी। ...