कौशाम्बी, अप्रैल 18 -- वक्फ कानून में संशोधन के बाद गरमाए माहौल को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिदों में जुमा की नमाज अदा कराई गई। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की गई। डीएम-एसपी ने भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस कर्मियों को चौकस रहने का निर्देश दिया। वक्फ कानून में संशोधन का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन को इस बात का डर है कि कहीं मस्जिदों से नमाज के दौरान किसी तरह का कोई अनुचित ऐलान नहीं कर दिया जाए, जिससे माहौल खराब हो। इसीलिए पुलिस लगातार सभी धर्मों के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और सोशल मीडिया पर उड़ने वाली अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील कर रही है। शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान करारी, मंझनपुर,...