मुरादाबाद, मार्च 10 -- बिलारी। शुक्रवार को रंग की चौपाई और जुमे की नमाज अदा होने को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है। इसी को लेकर दोनों पक्षों के साथ बैठक करके उन्होंने समन्वय बना दिया है। जिसको लेकर जुमे की नमाज निर्धारित समय से पहले अदा की जाएगी और रंग की चौपाई का जुलूस मस्जिद के सामने से 15 मिनट की देरी से गुजारा जाएगा, इसको लेकर दोनों पक्ष संतुष्ट हैं। मुकद्दस माहे रमजान चल रहा है, नगर में गंगा जमुनी तहजीब के चलते नगर के मोहल्ला बाजार में स्थित रजा मस्जिद की कमेटी के साथ एएसपी सोनाली मिश्रा ने विशेष बैठक की। उन्होंने एक ही दिन जुमे की नमाज और होली पर निकलने वाली रंग की चौपाई रजा मस्जिद के सामने से गुजरती है। उन्होंने मस्जिद की कमेटी के साथ बैठक में बात रखी कि जुमे की नमाज निर्धारित समय से पहले या बाद में अदा कर ली जाए, जिससे मस्जिद के सामने...