रांची, सितम्बर 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के तीन गुर्गों को रांची सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनमें रामगढ़ का विक्रम नायक, महेश कुशवाहा उर्फ सनोज दांगी और कोकर का अमर लकड़ा शामिल है। इनके पास से 29.20 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद की गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन व बाट भी जब्त किया है। सिटी एसपी पारस राणा ने शनिवार को बताया कि जुमार पुल के पास ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री का पता चला था। इस पर पुलिस की एक टीम का गठन कर शुक्रवार को टीम को वहां भेजा गया। देखा कि बाइक सवार लोग मादक पदार्थ की खरीद बिक्री कर रहे हैं। घेराबंदी कर टीम ने तीनों को दबोच लिया। चतरा के तस्करों के भी नाम बताए सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी चतरा से ब्राउन शुगर खरीदते हैं। छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बाजार में बेचते हैं। यह पुड़िय...