पटना, सितम्बर 15 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर पूर्णिया आने वाले हैं। एयरपोर्ट, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 40 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात पीएम देंगे। लेकिन पीएम के आगमन पर राजनीति भी सुलग रही है। तेजस्वी यादव के बाद लालू प्रसाद ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लालू प्रसाद ने बिहार वासियों को जुमला दिवस की शुभकामनाएं दी है। 12 सेकेंड का वीडियो भी उनकी ओर से शेयर किया गया है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लालू यादव ने 12 सेकेंड के वीडियो के साथ पोस्ट डाला है। उन्होंने लिखा है कि आज बिहार में जुमला दिवस है। जुमला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। पीएम मोदी के फोटो के साथ गाना सेटकर एक वीडियो बनाया गया है। गाने के बोल हैं- एक एक वोट की सिफारिश आज होगी बिहार में, जुमलों की बारिश आज होगी बिहार में। लालू क...