मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जमुई में मालगाड़ी बेपटरी से मुजफ्फरपुर, हाजीपुर आने वाली ट्रेनें प्रभावित हुईं ही। वहीं, यहां से जमुई की ओर जाने वाली चार ट्रेनों का भी रेलवे ने मार्ग बदल दिया। रविवार को 15028 मौर्य एक्सप्रेस, 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस, 13022 मिथिला एक्सप्रेस और 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस बदले रूट से चली। वहीं, मुजफ्फरपुर आ रही 13019 बाघ एक्सप्रेस अनिश्चिकालीन विलंब से चल रही है। इसके रात 12 बजे के बाद आने की संभावना है। ट्रेनों के रूट बदलने से मिथिला, पूर्वांचल, मौर्य व थावे टाटानगर के 50 से अधिक यात्रियों ने सिर्फ जसीडीह की टिकट रद्द कराई है। इसके अलावा दुर्गापुर, मधुपुर, आसनसोल आदि की एक दर्जन से अधिक टिकट रद्द हुई है। नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम के अनुसार, रविवार को मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए...