प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- वित्तीय अनियमितता के आरोप में मऊआइमा के जुमई ग्राम पंचायत के प्रधान का खाता फ्रीज कर दिया गया है। प्रधान को हटाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी के गठन की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। गांव के रमेश कुमार ने क्षेत्र के प्रधान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने तमाम मामलों में वित्तीय अनियमितता की थी। डीएम के निर्देश पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए थे। जांच आख्या आने बाद जांच में आरोप सही पाए गए। जांच में पाया गया कि चार लाख 47 हजार 915 रुपये फर्जीवाड़ा करके निकाला गया। निर्माण सही नहीं पाए गए। आरोपपत्र बनाकर प्रधान व सचिव से जवाब मांगा गया। सितंबर में कारण बताओ नोटिस दिया गया और फिर नवंबर में अनुस्मारक पत्र जारी किया गया। जिसके बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया। जवाब न देने पर पंचायती राज विभाग ने जिलाधिकारी...