मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर। आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर ने सोमवार को मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड के जब्बा सहनी स्टेशन पर जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों को नशा खुरानी, पॉकेटमार व बैग लिफ्टर से निपटने के टिप्स दिए गये। साथ ही बताया गया कि पत्थरबाजी, ट्रैक पर रील्स बनाना, रेल ट्रैक पार करना अपराध है। बताया गया कि यात्रा के दौरान समस्या आने पर 139 पर कॉल कर सहायता मांग सकते हैं। अभियान इंस्पेक्टर मनीष कुमार के निर्देशन में जमादार राजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। इसमें जमादार पवन कुमार ठाकुर व अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...