गोरखपुर, सितम्बर 28 -- नीट के छात्र दीपक गुप्ता की हत्या में शामिल कुख्यात पशु तस्कर जुबैर अहमद के मारे जाने के बाद उसके स्थानीय और बाहरी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एसटीएफ ने विशेष अभियान तेज कर दिया है। जुबैर ने गोरखपुर-बस्ती मंडल में अपने गिरोह का स्थानीय नेटवर्क बनाया था, जबकि इसका संचालन बिहार से किया जाता था। वह खुद अपनी टीम को लीड करते हुए गोरखपुर-बस्ती और गोंडा तक से पशुओं को उठाकर ले जाता था। सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने अब जुबैर के प्रमुख सहयोगियों एजाज अहमद और राजू शाह को अपने टारगेट पर रखा है। इनकी तलाश की जा रही है। उधर, मन्नू शाह, जो पहले ही गोपालगंज कोर्ट में सरेंडर कर चुका है और फिलहाल जेल में है, उसको वारंट बी पर लाने की तैयारी है। उससे पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों के नाम उजागर होने की संभावना है। स्थान...