रामपुर, सितम्बर 19 -- रामपुर से लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैला पशु तस्करों का नेटवर्क लगातार सक्रिय है, जिसमें रामपुर के भी कई लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। ये लोग गोवंशीय पशुओं को अवैध रूप से ढोने का काम करते हैं। गोरखपुर प्रकरण के बाद बुधवार देर रात बस्ती में रामपुर के एक गो-तस्कर से मुठभेड़ होने के बाद जिले की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई। इससे पहले भी जिले के कई लोगों के नाम अन्य जिलों में गो-तस्करी मामलों में सामने आ चुके हैं। गोरखपुर में छात्र की हत्या के मामले में रामपुर के पशु तस्कर जुबैर कुरैशी का नाम सामने आया था, जिस पर गोरखपुर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है। इससे पहले बलरामपुर में भी वह पुलिसकर्मी पर हमला कर चुका है। गोरखपुर कांड में नाम सामने आने के बाद से ही उत्तर प्रदेश एसटीएफ और रामपुर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। ल...