बिजनौर, जुलाई 12 -- बिजनौर। शुक्रवार को शहर कोतवाली के गांव काजीवाला में बाइक धोने को मना करने पर हुई महिला जुबैदा की हत्या में पुलिस कई बिन्दूओं पर जांच कर रही है। पुलिस मृतका के पति व बेटे से भी पूछताछ कर रही है। शहर कोतवाली के गांव काजीवाला में बाइक धोने को मना करने पर हुई महिला जुबैदा की पड़ोसियों ने सिर पर भारी चीज से वारकर हत्या कर दी थी। पति तवक्कल ने पड़ोसी कलाम सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले में कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने मृतका के सौतले बेटे आसिफ व तवक्कल से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि हत्या में प्रोपर्टी विवाद भी हो सकता है। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि कई बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...