नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- सिंगर ऋषभ टंडन की मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। 'ये आशिकी', 'इश्क फकीराना' और 'चांद तू' जैसे गानों को आवाज देने वाले ऋषभ ने दिल्ली में आखिरी सांस ली। ऋषभ की मौत की पुष्टि उनके एक दोस्त ने की है। ऋषभ अपने परिवार के मिलने दिल्ली में अपने घर गए हुए थे जहां पर हार्ट अटैक से उनकी जान गई। ऋषभ ने इसी महीने की शुरुआत में अपना जन्मदिन मनाया था और वंचित बच्चों के लिए काम करने वाले एक NGO को डोनेशन दिया था। इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।ऋषभ को फैंस ने दी श्रद्धांजलि सोशल मीडिया पर ऋषभ की आखिरी पोस्ट उनकी पत्नी ओलेस्या टंडन के साथ है, जिसमें वह उनके साथ करवाचौथ मनाते नजर आ रहे हैं। ऋषभ ने उजबेकिस्तान की ओलेस्या से लव मैरिज की थी। ओलेस्या एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। ऋषभ के निधन की खबर पापाराजी विर...