नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- असम के दिग्गज गायक जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) के असमय निधन के कुछ दिन बाद उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए एक खुला पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने साफ किया कि जुबीन के विशाल संगीत-संग्रह (कैटलॉग) और उनकी रचनात्मक कमाई की वास्तविक स्थिति क्या है। शर्मा ने कहा कि आम धारणा के विपरीत जुबीन के 38,000 से अधिक गीतों का अधिकांश स्वामित्व विभिन्न प्रोडक्शन हाउस और म्यूजिक कंपनियों के पास है। शर्मा ने लिखा, "जुबीन दा के लगभग सभी गाने, यहां तक कि सबसे बड़े हिट्स भी, मेरे जीवन में आने से पहले ही रिकॉर्ड किए जा चुके थे। वे अक्सर शिकायत करते थे कि प्रोड्यूसर्स और लेबल्स करोड़ों कमाते हैं, जबकि उन्हें केवल मामूली भुगतान मिलता है। यह बात उन कंपनियों से सीधे सत्यापित की जा सकती है।"2021 में बनाई थी अपनी कंपनी उन्हो...