नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई मौत स्पष्ट तौर पर हत्या का मामला है। सरमा ने असम विधानसभा में गायक जुबीन गर्ग की मौत के मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्ष द्वारा लाए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा पर यह बात कही। कार्य स्थगन प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के अनुरोध पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया था। उन्होंने कहा कि गर्ग की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ दी हैं। सरमा ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद असम पुलिस को यकीन हो गया था कि यह गैर इरादतन हत्या का मामला नहीं है बल्कि यह स्पष्ट तौर पर हत्या है। उन्होंने कहा कि इसीलिए, उनकी मौत के तीन दिन...