अमरोहा, मई 19 -- जुबिलेंट प्रीमियर लीग-2025 में जुबिलेंट रॉयल वन की टीम ने जुबिलेंट वॉरियर की टीम को सात विकेट से पराजित कर मैच जीत लिया। विजेता टीम के खिलाड़ी विकास को मैन ऑफ द मैच की ट्राफी दी गई। रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे सादुल्लापुर मार्ग पर स्थित जुबिलेंट की सैकिंड कालोनी के खेल मैदान में जेपीएल-2025 में जुबिलेंट रॉयल वन और जुबिलेंट वॉरियर की टीमें मैदान में उतरीं। टॉस हारने के बावजूद जुबिलेंट वॉरियर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। यह टीम निर्धारित 15 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 102 रनों पर ही सिमट गई। इस टीम के खिलाड़ी अरुण कुशवाह ने सर्वाधिक 27 एवं अमनदीप ने 22 रन बनाए। जीत का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी जुबिलेंट रॉयल वन की टीम के खिलाड़ी अपनी कुशल बल्लेबाजी की बदौलत आते ही मैदान में छा गए। इस टीम ने महज 12.05 ओवर में 105 रन बना लिए। ह...