अमरोहा, जून 14 -- शहर के मोहल्ला नाईपुरा में शनिवार को सादुल्लापुर मार्ग स्थित जेबीएफ मेडिकल सेंटर पर डीएम निधि गुप्ता वत्स व एसपी अमित कुमार आनंद ने टीबी की जांच करने वाली अत्याधुनिक मशीन व मोबाइल डेंटल वैन का शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन की स्वास्थ्य सेवाओं से जिलेवासी खासा लाभांवित हो रहे हैं। टीबी की रोकथाम के लिए आईजीआरएस सिस्टम के बाद अब जांच के लिए मंगवाई गई मशीन भी उपयोगी साबित होगी। जेबीएफ के मेडिकल हेड डा. सुजिंदर फोगाट ने अतिथियों को मेडिकल सेंटर का भ्रमण कराते हुए उपलब्ध चिकित्सीय सेवाओं की बावत बिंदुवार जानकारी दी। बताया कि गजरौला के अलावा आसपास क्षेत्र के लोग भी यहां मात्र दस रुपये में अधिकांश विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ले रहे हैं। जेबीएफ की डेंटल वैन ग्रामीण अंचलों के रोगियों के लिए काफी सुविधाजन...