गोरखपुर, अगस्त 31 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जुबिली रोड के कृष्णापुरम और आसपास के 200 से अधिक घरों में जलकल से दूषित जलापूर्ति हो रही है। स्थानीय नागरिक पिछले डेढ़ साल से जूझ रहे हैं लेकिन शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। समर्थ नागरिक स्वयं बोरिंग करा उस पर निर्भर हो गए लेकिन जिन्हें आर्थिक दिक्कतें हैं वे पीने के लिए आरओ वॉटर बाजार से खरीदना पड़ रहा है। लोगों की शिकायत है कि सम्पत्तिकर में जब जलापूर्ति कर दे रहे हैं तो स्वच्छ पेयजल का अधिकार नगर निगम क्यों छीन रहा है? जुबिली रोड के दोनों तरफ तकरीबन 200 से अधिक घर की जलापूर्ति प्रभावित है। यहां लोगों के घरों में आने वाला पानी बदबूदार और काफी गंदा है। हालांकि कुछ देर आपूर्ति चलने के बाद पानी साफ आने लगता है लेकिन रह रह कर गंदगी आती है। यहां जलापूर्ति के लिए राम नारायण कन्या...