रामगढ़, जुलाई 31 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जुबिली कॉलेज भुरकुंडा में गुरुवार को भक्ति काव्य के महान प्रणेता संत तुलसीदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने संत तुलसीदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अर्जुन मिश्रा ने कहा कि संत तुलसीदास ने भक्ति काव्य को जन-जन तक पहुंचाकर श्रीरामचरितमानस जैसी कालजयी रचना के माध्यम से भारत को विश्वपटल पर गौरवांवित किया। उन्होंने कहा कि तुलसीदास का स्पष्ट मत था कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई, पर पीड़ा सम नहीं अधमाई। मंच संचालन कर रहे हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ बी रविदास ने संत तुलसीदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे प्रभु श्रीराम के अनंत भक्त के रूप में विख्यात हैं। उनकी रचनाओं ने ज...