नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- प्लेबैक सिंगर जुबिन गर्ग का यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कह जाना सभी के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। जुबिन एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए सिंगापुर पहुंचे हुए थे, लेकिन एक स्कूबा डाइविंग सेशन के दौरान चीजें बिगड़ गईं और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। आनन-फानन में जुबिन को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन जुबिन को बचाया नहीं जा सका। जुबिन के निधन के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू किया तो उनके ढेरों पुराने वीडियो भी रीशेयर किए जाने लगे।आखिरी इंटरव्यू में कही थीं ये बातें इनमें जुबिन का वह आखिरी इंटरव्यू भी शामिल है जिसमें उन्होंने बताया था कि वह कहां जीना और मरना चाहते हैं। जुबिन ने जनवरी में दिए इस इंटरव्यू में कहा था, "मैं पागल हूं, मैं लोगों को अपना सब कुछ देना चाहता हूं। अपने लिए नहीं...