नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- मशहूर गायक जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया। सिंगर के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री सदमे में है। गायक जुबिन के साथ ये दुखद हादसा सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के वक्त हुआ और वह इस दुनिया को हमेशा के लिअ छोड़कर चले गए। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वो वीडियो जुबिन गर्ग का मौत से पहले का आखिरी वीडियो है। वीडियो में जुबिन पानी में छलांग लगाते नजर आ रहे हैं।वायरल हो रहा जुबिन का वीडियो? सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें जुबिन गर्ग अपना लाइफ जैकेट सही करते और फिर पानी में छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके आसपास बाकी और लोग बी नजर आ रहे हैं। पानी में कूदने के बाद जुबिन तैरते भी नजर आ रहे हैं। জুবিন গাৰ্গৰ অন্তিমটো ভিডিঅ'৷ #Zubee...