नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- मशहूर गायक जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में मौत मामले की जांच जारी है। सिंगापुर पुलिस फोर्स ने गर्ग की ऑटोप्सी रिपोर्ट की कॉपी और उनकी मृत्यु के संबंध में शुरुआती जांच के नतीजे भारतीय उच्चायोग को सौंप दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि सिंगापुर पुलिस ने जुबिन की पत्नी गरिमा गर्ग से भी बात की। उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला कि उनकी मृत्यु सिंगापुर के एक द्वीप के पास तैराकी के दौरान डूबने से हुई, न कि स्कूबा डाइविंग के दौरान। हालांकि, SPF ने कहा कि जुबिन की मृत्यु के मामले की पुलिस जांच अभी भी जारी है। इसने जनता से अपील की कि गायक के प्रति सम्मान के लिए इस दुखद घटना से संबंधित कोई भी वीडियो या तस्वीरें साझा न करें। यह भी पढ़ें- मणिपुर दंगे या कुंभ भगदड़ के लिए BJP ने नहीं भेजा आयोग, करूर मामले पर स्टालिन सिंगापुर प...