मुंगेर, जनवरी 12 -- जमालपुर, एक प्रतिनिधि। जमालपुर के जुबली वेल चौक पर यातायात व्यवस्था इन दिनों चरमरा गई है। जुबली वेल चौक पर यातायात पुलिस नहीं रहने के कारण मनमाने ढंग से वाहन चालक जहां-तहां वाहन लगा देते हैं, जिससे जाम की स्थिति हर आधे घंटे पर उत्पन्न हो जाती है और इसके चलते पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में जुबली वेल चौक पर दुकानदार राजू कुमार, बबलू कुमार गीता देवी और परशुराम कुमार ने बताया जुबली वेल चौक पर कई वर्षों से यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। खासकर तीन पहिया वाहन चालकों की मनमानी के चलते जाम का सिलसिला प्रत्येक दिन बना रहता है। स्थिति ऐसी उत्पन्न हो जाती है कि अगर रेलवे स्टेशन जुबली वेल होते हुए जाना हो तो राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को चाहिए कि जल्...