जमशेदपुर, मार्च 4 -- संस्थापक दिवस पर सोमवार शाम जुबली पार्क का गेट खुलने से पहले ही लोग लाइटिंग देखने पहुंच गए। शाम पांच बजे गेट खुलने के बाद भीड़ बढ़ती गई। लोग बच्चों और परिवार के साथ उत्साहित नजर आए। कई लोग इस खास मौके पर अपने मोबाइल कैमरे में इस दृश्य को कैद कर रहे थे। वहीं परिवारों के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए। इस साल रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी बड़ी तस्वीर भी बनाई गई, जो दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही। रात 10 बजे तक पार्क में लोगों की भीड़ जारी रही। इस दौरान पार्क में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे। पार्क के अंदर और बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। पार्क के इंट्रेंस पर मेटल डिटक्टर लगाए गए थे और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की जा रही थी। सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी भ...