जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जमशेदपुर। रोटरी फेमिना की ओर से 25 सितम्बर को स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार की सुबह जुबली पार्क में मार्निंग वॉकर के लिए विशेष सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा। यह ट्रेनिंग सुबह 6 बजे से शुरू होगी। इसमें सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. उमेश खान मार्निंग वॉकरों को सीपीआर तकनीक की जानकारी देंगे। आयोजकों के अनुसार, अचानक हृदयगति रुकने या सांस थम जाने की स्थिति में सीपीआर जीवन बचाने की सबसे महत्वपूर्ण तकनीक है। ऐसे में आम लोगों को भी इसका प्रशिक्षण होना जरूरी है। ट्रेनिंग के दौरान प्रतिभागियों को बताया जाएगा कि आपात स्थिति में सीने पर दबाव और श्वास विधि कैसे दी जाती है, ताकि अस्पताल ले जाने से पहले भी मरीज की जान बचाई जा सके। डॉ. उमेश खान ने बताया कि आजकल पार्क, मैदान...