जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- जुबली पार्क के पास मंगलवार दोपहर पति-पत्नी के बीच विवाद सड़क पर मारपीट तक पहुंच गया। महिला द्वारा पति को पीटते हुए देख लोगों की भीड़ जुट गई और कुछ समय तक इलाके में हलचल रही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अपनी चाय दुकान पर काम कर रही थी। इस दौरान उसका पति आया और दुकान की कमाई में से पैसे मांगने लगा। महिला ने पैसे देने से इनकार किया, जिसके बाद बहस शुरू हो गई। बहस बढ़ने पर मामला मारपीट तक पहुंच गया। महिला ने आरोप लगाया कि पति काम नहीं करता और घर के खर्च में सहयोग नहीं देता। वह कहती हैं कि पति अक्सर उन्हें और बच्चे को गाली देकर परेशान करता है। लगातार विवाद से परेशान होकर महिला ने खुले तौर पर पति से संबंध खत्म करने की बात कही। घटना के दौरान महिला का छोटा बच्चा रोते हुए अपनी मां से मारपीट रोकने की गुहार लगाता रहा। बच...