गुमला, नवम्बर 6 -- रायडीह, प्रतिनिधि । संत इग्नासियुस कैथोलिक चर्च मांझाटोली में गुरुवार को धार्मिक श्रद्धा और आस्था के वातावरण में जुबली क्रूस आशा तीर्थयात्रा के पवित्र अवसर पर विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भक्तिमय माहौल में आयोजित हुआ। जिसमें सैकड़ों धर्मविश्वासी, महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए। मिस्सा पूजा के मुख्य अधिष्ठाता फादर सुशील ने इस अवसर पर कहा कि पोप फ्रांसिस द्वारा घोषित जुबली क्रूस आशा तीर्थयात्रा उपासना, आराधना और आशीर्वाद प्राप्त करने का दिव्य अवसर है। यह यात्रा श्रद्धालुओं को प्रभु यीशु मसीह के प्रति अपने विश्वास को मजबूत करने, दान, प्रार्थना और आध्यात्मिक चिंतन के माध्यम से आशा के वाहक बनने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि यह तीर्थयात्रा मानव जीवन में सत्य, करुणा, दया, प्रेम और ईमानदारी के मार्ग प...