मुंगेर, मई 23 -- मुंगेर, निज संवाददाता । भारत के रेलमंत्री के जमालपुर आगमन और कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार की सुबह 07 से अपराह्न 04 बजे तक जुबलीवेल जमालपुर से सीधे रेलवे स्टेशन की ओर किसी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। वाहनों की आवाजाही सुगम बनाए रखने के उद्देश्य से अनुमंडल प्रशासन की ओर से नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। नया ट्रैफिक प्लान के अनुसार मुंगेर से जमालपुर रेलवे स्टेशन जाने वाले सभी प्रकार के वाहन जुबली वेल जमालपुर से अवन्तिका रोड, सदर बाजार होते रेलवे स्टेशन गेट नंबर 3 का उपयोग करेंगे। जमालपुर रेलवे स्टेशन से मुंगेर जाने वाले मार्ग भी इसी रास्ते जुबलीवेल होकर मुंगेर जाएंगे। अनुमंडल पदाधिकारी सदर कुमार अभिषेक ने बताया कि नए ट्रैफिक प्लान के अनुसार वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी आदर्श थाना जमालपुर के...