मुंगेर, सितम्बर 25 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि मुंगेर सांसद ललन सिंह और नप मुख्य पार्षद पार्वती के अथक प्रयास से आखिर पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने रेलवे की जुबलीवेल चौक और काली पहाड़ी स्थित जलाशय परिसर में सौंदर्यीकरण कराने की मंजूरी दे दी है। बुधवार को नप प्रशासन को रेलवे ने इसकी एनओसी पत्र भी निर्गत कर दिया है। हालांकि जुबलीवेल चौक पर किसी भी तरह की सीटिंग कार्य नहीं करने का भी रेलवे बशर्त एनओसी दिया है। इधर, एनओसी मिलने पर जमालपुर की मुख्य पार्षद पार्वती देवी, नप एग्जीक्यूटिव विजशील गौतम, पार्षद सुमित कुमार उर्फ सोनू मंडल, कैलाश सिंह, आलोक कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि विजय मंडल सहित अन्य ने डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता को आभार व्यक्त किया है। तथा जमालपुर स्टेशन निरीक्षण के दौरान मुलाकात कर बुके देकर सम्मानित किया। डीआरएम ने कहा कि रेलवे जमीन...