बोकारो, नवम्बर 20 -- चास प्रतिनिधि। चास के स्टेंडर्ड इंग्लिश पब्लिक स्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव खेलकूद सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न दौड़, कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट सहित अन्य खेल शामिल है। प्रतियोगिता का आकर्षण का केन्द्र क्रिकेट टुर्नामेंट रहा। इसमें विद्यालय के चारों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें जुपिटर हाउस टीम के खिलाड़ी विजेता रहे। अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने श्री कुमार ने कहा कि आधुनिक मोबाइल युग में खेलकूद की भावना विद्यार्थियों में समावेश करवाना बहुत जरूरी है। इससे विद्यार्थियों में मानसिक और शारीरिक रूप से ऊर्जा का संचार होता है। अवसर पर संजीत कुमार, सोनू कुमार, अतिश कुमार, विवेक कुमार, गौरव कुमार, अमरनाथ सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...