नई दिल्ली, जून 8 -- निकट भविष्य में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, टीवीएस मोटर एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट bikewale में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग स्कूटर जुपिटर ईवी हो सकती है। बता दें कि iQube के कई ट्रिम्स लगातार पॉपुलर होने का कारण टीवीएस अब अपने ईवी लाइन-अप को और मजबूत करने की प्लानिंग कर रही है। यह भी पढ़ें- कावासाकी इस मोटरसाइकिल पर आया Rs.40000 का डिस्काउंट, ऑफर जून तक है वैलिडकंपनी के पास है महंगे ऑप्शन बता दें कि कंपनी पहले से ही प्रीमियम विकल्प के रूप में TVS X पेश करती है लेकिन इसकी कीमत 2.50 लाख रुपये है। इसके अलवा, इस स्कूटर की सीमित उपलब्धता ने बिक्री को कम रखा है। इसके विपरीत, जुपिटर-ब्रांडेड ईवी एक किफायती मूल्य और एक परिचित...