नई दिल्ली, जुलाई 23 -- जून 2025 में देश के अंदर किन स्कूटर्स की डिमांड सबसे ज्यादा रही, इसकी लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने हर बार तरह होंडा एक्टिवा ने मैदान मार लिया। इसे 1.83 लाख से ज्यादा ग्राहक मिले। वहीं, टीवीएस जुपिटर को भी एक लाख से ज्यादा ग्राहक मिले। इसके अलावा सभी स्कूटर की सेल काफी कम रही। खास बात ये है कि टॉप-10 मॉडल की लिस्ट में तीन इलेक्ट्रिक मॉडल को भी एंट्री मिल गई। लिस्ट में ओला सबसे आखिरी पायदान पर रहा। चलिए एक बार इन सभी मॉडल की सेल्स लिस्ट को देखते हैं। होंडा एक्टिवा की जून 2025 में 1,83,265 यूनिट बिकीं। जबकि जून 2024 में इसकी 2,33,376 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 50,111 यूनिट कम बिकी और इसे 21.47% की ईयरली डिग्रोथ मिली। TVS जुपिटर की जून 2025 में 1,07,980 यूनिट बिकीं। जबकि जून 2024 में इसकी 72,100 यूनिट बिकी थीं। यानी ...