बरेली, अगस्त 1 -- शाही,संवाददाता। क्षेत्र के गांव जुन्हाई, हैदरगंज, मकड़ी खोय, गौसगंज आदि एक दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति दो दिन से ठप है। इन गांवो में 18 घंटा प्रति दिन बिजली नहीं मिलती है। सोमवार की रात से विद्युत आपूर्ति बाधित है। मंगलवार और बुधवार को बिजली नहीं मिली। ग्रामीणों की निरंतर शिकायत के बाद गुरुवार की शाम दो घंटा बिजली आपूर्ति की गई। गुरुवार रात सात बजे से दर्जनों गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। जेई सोम प्रकाश ने कहा वह जानकारी कर इस संबंध में बतायेंगे। लाइन मैन ने बताया तार टूट गया है । जोड़ा जाएगा। बिजली बिभाग की लापरवाही के चलते दो दिन में टूटा तार नहीं जोड़ा गया। बिजली न मिलने से गांव में चोरी का खतरा बड़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...