मेरठ, अक्टूबर 10 -- जुनैद हत्याकांड में पुलिस ने फरार 25 हजार के इनामी लिसाड़ीगेट निवासी सुहैल को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। आरोपी को जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस टीम ने आरोपी से तमंचा, कारतूस और हत्या में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है। 21 जून को मीनारा मस्जिद निवासी जुनैद चचेरे भाई सलीम के साथ नौचंदी मेले से घर लौट रहा था। सलीम के मुताबिक युग हॉस्पिटल के सामने पीछे से बाइक पर आए युवकों ने उन्हें रोक लिया। उनके साथ जुनैद की कहासुनी हुई। सलमान ने तमंचा निकालकर जुनैद के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाइक सवार आरोपी भाग निकले थे। जुनैद के पिता इशहाक ने कोतवाली रांगड़ों की चौपाल निवासी सलमान, बिलाल, शुऐब, सुहेली उर्फ सुहैल और एक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सिविल लाइन सीओ ने बताय...