मेरठ, जून 21 -- मेरठ। नौचंदी क्षेत्र में हुए जुनैद हत्याकांड के मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी सलमान को पुलिस ने शुक्रवार देररात जागृति विहार एक्सटेंशन में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी शोएब को पुलिस पूर्व में पकड़ चुकी है। हापुड़ अड्डे पर युग हॉस्पिटल के सामने 16 जून की रात जुनैद नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात में शोएब, सलमान समेत पांच आरोपियों के खिलाफ जुनैद के पिता ने नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सलमान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। सलमान की लोकेशन शुक्रवार रात जागृति विहार के आसपास मिल रही थी। नौचंदी और मेडिकल पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में सलमान को घेर लिया। आमने-सामने की गोलीबारी में सलमान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ में सलमान ने बताया 16 ...