बरेली, दिसम्बर 4 -- फरीदपुर। फरीदपुर के भूरे खां गोटिया के जुनैद हत्याकांड के दूसरे आरोपी सनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 30 नवंबर को पुलिस ने फरीदपुर के भूरे खां गोटिया निवासी जुनैद का शव धौरेरा गांव के पास नदी की पुलिया के नीचे बरामद किया। जुनैद के सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। जुनैद के पिता नन्हे ने बडरा कासमपुर कटरा पट्टी के लवी सिंह व अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने लवी सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में लवी सिंह ने परिवार की युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर साथी सनी के साथ मिलकर जुनैद की हत्या की थी। गुरुवार को पुलिस ने दूसरे हत्या आरोपी सनी को कटरा पट्टी से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया की अन्य आरोपी अनमोल को गिरफ्तार करने क...