मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वसं। कांग्रेस के वरीय नेता जुनैद अंसारी को तिलक मैदान स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय का अधीक्षक नियुक्त किया गया। इसकी अधिसूचना सोमवार को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार मुकुल ने जारी की। अधिसूचना के अनुसार मोतीपुर नगर परिषद के वार्ड 15 निवासी जुनैद अंसारी को तत्काल प्रभाव से कार्यालय अधीक्षक बनाया गया है। वे जिला कार्यालय के संचालन से जुड़े सभी कार्यों के लिए उत्तरदायी होंगे। इसके वित्तीय मामलों के अलावा कार्यालय प्रबंधन और रख रखाव की सभी जिम्मेवारियों को निभाएंगे। उनके तत्काल प्रभाव से जल्द से जल्द प्रभार लेने का निर्देश जिलाध्यक्ष ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...