नई दिल्ली, जुलाई 30 -- आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान भी एक्टर हैं। उनके अब तक 2 प्रोजेक्ट्स रिलीज हो चुके हैं। आमिर और जुनैद ने अभी तक किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। लेकिन अब दोनों एक प्रोमो में साथ में काम करने वाले हैं। यह प्रोमो आमिर के यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज में आएगा। इस दौरान जुनैद बताते हैं कि उन्होंने 100 करोड़ की फिल्म रिजेक्ट की। आखिर क्या है यह मामला आपको आगे बताते हैं। प्रोमो में आमिर 'सितारे जमीन पर' को लॉन्च करने के लिए 1994 की अपनी आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म के सीन को दोहराते हुए अंदाज अपना अपना को ट्रिब्यूट देते हुए दिखाई देंगे। प्रोमो में फिल्ममेकर राजकुमार संतोशी भी नजर आएंगे।आमिर ने खुद को किया ट्रोल प्रोमो में आमिर खुद को ट्रोल भी करते हैं अपनी फिल्में ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां और लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर। वह बो...