मुरादाबाद, जुलाई 6 -- नगर के कैलेंडर वाली मस्जिद मोहल्ला निवासी डॉक्टर समीर के पुत्र जुनैद के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने जुनैद की पत्नी,सास और भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर के कैलेंडर वाली मस्जिद निवासी डॉक्टर समीर के पुत्र जुनैद ने शुक्रवार की सुबह अपने पिता के क्लीनिक में फांसी पर लटक कर जान दे दी थी। पिता डॉक्टर समीर ने रविवार को जुनैद की पत्नी सोनम, सास रईसा बेगम पत्नी इशरत अली, भाइयों आरिफ,दानिश और मोनू पुत्रगण इशरत अली के खिलाफ़ आत्महत्या के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमे में कहा गया है कि समीर के पुत्र जुनैद की शादी तीन माह पूर्व बिलाल मस्जिद के निकट निवासी सोनम से हुई थी। सोनम ने शादी के बाद से ही जुनैद के साथ झगड़ा शुरू कर दिया और गुरुवार की शाम लगभग 4:00 बजे सोनम ने फोन पर बात करके अपनी मा...