सिमडेगा, अगस्त 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि।स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर 42,750 रुपए की मेधावी छात्रवृत्ति वितरित किया गया। विद्या वनस्थली शिक्षा समिति द्वारा संचालित एवं लीड द्वारा सहयोग प्राप्त जूनियर कैंब्रिज स्कूल सिमडेगा में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को कल 42,750 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। मौके पर विद्यालय के निदेशक शीतल प्रसाद ने स्वतंत्रता संग्राम के महान पुरुषों के योगदान को स्मरण करते हुए छात्रों को राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में हिन्दुस्तान ओलंपियाड के छह छात्रों को भी चेक देकर सम्मानित किया गया। सफल बनाने में रिजवाना, सोनी, लक्ष्मी, छोटेलाल, सुमैया, अंजु, लता, आकांक्षा, राहुल प्रसाद सहित सभी शिक्षक शिक्षकों का अहम योगदान रहा।...