संभल, सितम्बर 9 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने रविवार की शाम कमरे में फांसी के फंदे पर झुल गया। जब परिजनों ने युवक को कमरे में फंदे पर लटका देखा तो उनकी चीख निकल गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। परिजनों ने लोगों की मदद से युवक को नीचे उतारा, लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...