संभल, मई 6 -- थाना क्षेत्र के कस्बा जुनावई में एक 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के मायके पक्ष ने मामले को संदेहास्पद बताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की, जिस पर पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुन्नौर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के रहने वाले वीरपाल सिंह ने छह वर्ष पहले अपनी भतीजी माधुरी (25) की शादी कस्बे में दुष्यंत के साथ की थी। वहीं महिला ने दो वर्ष पहले बेटे को जन्म दिया था। हाल ही में गर्भवती होने पर उसे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हुईं और खून की कमी के चलते उसे जुनावई सीएचसी से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के बाद उसे घर लाया गया, जहां छह दिन पहले उसने मृत बच्ची को जन्म दिया। परिजनों के अनुसार मंगलवार तड़के करीब तीन बजे माधुरी की अचानक हालत बिगड़ने से मौत हो गई।...