संभल, सितम्बर 9 -- थाना क्षेत्र के भैमूरा गांव में ग्रामीण से गांव के ही एक व्यक्ति ने आधार कार्ड से लोन निकलवाने के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने मंगलवार को एसपी से शिकायत की है। भैमूरा निवासी चरन सिंह के पिता के नाम पर पंजाब नेशनल बैंक, मणिकावली शाखा से लोन चल रहा है। करीब दो वर्ष पूर्व चरन सिंह ने अपनी जमीन बेचकर एक लाख रुपये गांव के ही एक व्यक्ति को यह कहकर दिए थे कि वह रकम बैंक में जमा करा देगा और लोन खाता बंद करा दे। लेकिन आरोपी ने बैंक में जमा नहीं किए। इसके बाद आरोपी ने चरन सिंह से कहा कि वह उनके और उनके परिवार के आधार कार्ड से एक-एक लाख का लोन निकलवा देगा, जिसे बाद में वापस नहीं करना होगा। उसने लालच देकर कहा कि हर लोन पर पचास-पचास हजार रुपये चरन सिंह को मिलेंगे, बाकी रकम वह रख लेगा। योजना के तहत चरन सिंह, उनकी मां ...